चमोली में घटा दर्दनाक हादसा सरकार और विभाग की बड़ी लापरवाही: मनोज तिवारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे परियोजना में विद्युत करंट फैलने से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने चमोली जनपद में हुई इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख को सहने का धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। विधायक तिवारी ने कहा कि यह अत्यंत दु:खद है जो कहीं ना कहीं सरकार और विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। मृतकों के परिजनों को दिया जाने वाला मुआवजा महज खानापूर्ति प्रतीत होता है। मुआवजा देकर सरकार सिर्फ अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। विधायक ने इस मामले की पूरी व निष्पक्ष जांच और पीड़ितों के साथ उचित न्यायकी मांग की है।