अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दीपक उप्रेती ने कुमाऊॅ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी एंट्रेस एग्जाम ना सिर्फ क्वालिफाई किया बल्कि, पूरे कुमाऊॅ मंडल में गणित विषय से टाॅप रेंकिंग भी हासिल की है। उप्रेती के पीएचडी क्वालिफाई करने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ एसएसजे परिसर के प्राध्यापकों ने भी हर्ष जताया है।
गौरतलब है कि छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ना केवल राजनीति में सक्रिय है बल्कि पढाई में भी बचपन से अव्वल रहे है। दीपक ने इंटर तक की पढ़ाई विवेकानंद इंटर काॅलेज से उत्तीर्ण की इसके बाद एसएसजे परिसर से गणित से एमएससी प्रथम श्रेणी में पास की है। मैथ्स से ही पीएचडी एंट्रेन्स टेस्ट में नब्बे फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी बौद्धिक क्षमता से सभी को अचंभित कर दिया है। अब उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इंटरव्यू के बाद मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। दीपक ने बताया कि गणित विषय उन्हें बचपन से ही काफी पसंद है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वे राजनीति के साथ उच्च शिक्षा में भी अध्यापन कार्य करने में विशेष रुचि रही है।