अल्मोड़ा(आरएनएस)। रोडवेज की बस बीच सड़क में ख़राब होकर खड़ी हो गई। बस के खड़े होने से जहाँ सड़क पर जाम लग गया वहीं बस के इंतजार में रुकी सवारियों को फजीहत झेलनी पड़ी। मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ को जा रही बस जब अपने दैनिक प्रस्थान समय से पूर्व रोडवेज वर्कशॉप से अल्मोड़ा बस स्टेशन को निकली थी कि स्टेशन से करीब 200 मीटर पहले माल रोड पर तकनीकी खराबी के चलते बीच सड़क पर खड़ी हो गई। नगर की व्यस्ततम सड़क पर बस के खड़े होने से जाम लग गया और वाहनों का तांता लग गया। रोडवेज की चंडीगढ़ को जाने वाली बस दिन में करीब डेढ़ बजे बस स्टेशन से चंडीगढ़ को निकलती है। जिससे पहले बस वर्कशॉप से स्टेशन पहुँचती है। यह पहली बार नहीं है कि रोडवेज की बस बीच सड़क पर ख़राब हो गई है, खस्ताहाल रोडवेज बसों की कमोबेश यही स्थिति है। बस के बीच सड़क ख़राब होने के चलते माल रोड में लोग करीब पौन घंटा भंयकर जाम से लोग जूझे। सड़क में दोनों ओर वाहन फँस गए। बाद में तकनीकी खराबी दूर कर बस को ले जाया गया। ट्रैफिक पुलिस को यातायात बहाल करने में बड़ी मुश्किल पैदा हो गई। करीब पौन घंटे लोगों ने भारी दुश्वारियां झेलीं। स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस को भी भारी मशक्कत उठानी पड़ी। बाद में रोडवेज कार्यशाला से मैकेनिक मौके पर भेजे और उन्होंने तकनीकी खराबी दूर की। तब बस स्टेशन पहुंची। इस कारण चंडीगढ़ की बस आज करीब ढाई घंटे लेट हो गई। इससे यात्रियों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा।