अल्मोड़ा: नियमों की अनदेखी और मर्यादा तोड़ने पर वसूला 6 लाख से अधिक जुर्माना

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तीर्थ स्थलों पर मर्यादा तथा धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए तीर्थ स्थलों/पर्यटक स्थलों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु 29 अप्रैल 2023 से ऑपरेशन मर्यादा चलाया गया है।
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमित रुप से कार्यवाही की जा रही है।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत 29 अप्रैल 2023 से अब तक चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक/पर्यटक स्थलों पर धूम्रपान/शराब पीकर हुड़दंग करने व गंदगी करने पर कुल 1354 लोगों के विरुद्ध एमवीएक्ट/पुलिस एक्ट व कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6,31,850/- रुपये जुर्माना वसूला गया है।