अल्मोड़ा। बेस अस्पताल में नाबालिग के मृत शिशु को दिया जन्म देने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। मृत नवजात का शव डीएनए जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। हालांकि मामले में अब कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। दरअसल, बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में एक नाबालिग ने मृत नवजात को जन्म दिया था। जहां उपचार के दौरान नाबालिग ने एक मृत नवजात को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया था। मामले में कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि अब तक किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। इधर, शुक्रवार को मृत नवजात के शव को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है।