अल्मोड़ा। खजांची मोहल्ला में मैत्री कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब के कोषाध्यक्ष ललित मोहन शाह द्वारा किया गया और उन्होंने प्रतिभाग कर रही सभी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कैरम प्रतियोगिता के संयोजक रोहित शाह ने बताया कि मैत्री कैरम प्रतियोगिता में 16 टीमों के 32 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और यह प्रतियोगिता आगामी 20 फरवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को शानदार पुरस्कार से नवाजा जाएगा।