अल्मोड़ा। बड़े इंतजार के बाद नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले आख़िरकार रविवार को कांग्रेस ने अल्मोड़ा मेयर के लिए अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने अल्मोड़ा में मेयर के लिए भैरव गोस्वामी पर दांव खेला है। अल्मोड़ा मेयर सीट ओबीसी आरक्षित है। अल्मोड़ा पहले पालिका थी और उच्चीकृत होकर नगर निगम में परिवर्तित हुई है। रविवार को प्रत्याशी की घोषणा के साथ पार्टी से टिकट के एक दावेदार अमन अंसारी ने पार्टी से बगावत का रुख इख़्तेयार किया है। पार्टी से टिकट एक ही दावेदार को मिलेगा इसमें कोई दोराय नहीं है लेकिन टिकट का सपना संजोए बाकि दावेदारों के अरमान पानी पानी हो गए। यहाँ टिकट की घोषणा के साथ ही मेयर के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे अमन अंसारी ने पार्टी के सभी पदों से तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दिए अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यकों व ओबीसी समाज के साथ अन्याय किया गया एवं दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट दिया गया। उन्होंने पत्र में कहा कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और वह समस्त पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहे हैं। विदित हो कि अमन अंसारी कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष, कांग्रेस वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, प्रदेश अल्पसंख्यक महामंत्री आदि पदों पर रह चुके हैं। अमन ने कहा कि वह सोमवार को निर्दलीय के रूप में नामांकन करेंगे।