दिनभर भूकंप के झटकों से दहशत में रहे लोग

अल्मोड़ा। जनपद में मंगलवार का दिन भूकंप के झटकों के नाम रहा। दिन से शाम तक लोग भूकंप के झटकों से दहशत में रहे। मंगलवार को जनपद के सभी हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागकर सुरक्षित स्थान पर गए। भू-वैज्ञानिकों के अनुसार नेपाल के करीब होने की वजह से अल्मोड़ा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों से सभी कार्यालयों, घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी लोग सुरक्षित जगह की तलाश में बाहर निकले। यहाँ पहला झटका अपराह्न 02:25 बजे आया और दूसरा सबसे तेज झटका करीब 02:51बजे आया जिसकी तीव्रता भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 6.2 रही, जिसके बाद शाम को भी हल्के फुल्के झटके लोगों ने महसूस किए। अल्मोड़ा जनपद में भूकंप के झटकों से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल था जो कि जनपद से करीब होने के कारण जनपद में लोगों ने तेज झटके महसूस किए।