अल्मोड़ा। बक्शीखोला निवासी उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त किशन चन्द्र जोशी एवं प्रेमा जोशी के पुत्र कान्हा जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट कमांडेट परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होकर पूरे भारतवर्ष में 16 वाँ स्थान प्राप्त किया। कान्हा जोशी बचपन से ही बेहद कुशाग्र एवं मेधावी छात्र रहे। उन्होंने वर्ष 2013 में विवेकानन्द इंटर कालेज रानीधारा से दसवीं की परीक्षा उत्तराखण्ड में सातवीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की। वर्ष 2015 में विवेकानन्द इंटर कालेज से प्रथम श्रेणी में इंटर परीक्षा उत्तीर्ण की। पंतनगर विश्वविद्यालय से बी टेक की डिग्री लेने के बाद असिस्टेंट कमांडेट परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे। परीक्षा का परिणाम आने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। कान्हा जोशी की बड़ी बहन मीनाक्षी जोशी पीडब्ल्यूडी बागेश्वर में सहायक अभियन्ता है और दूसरी बहन दीक्षा जोशी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी है। पारिवारिक लोग बधाईयाँ देकर कान्हा जोशी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। कान्हा जोशी की उपलब्धि पर पारिवारिक जनों के अलावा जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल, व्यवसायी जुगल पाण्डेय, संतोष जोशी, दीपक पाण्डेय, गिरिजा शंकर पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया।