अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला न्यायालय अल्मोड़ा में रिकॉर्ड रूम के डिजिटलीकरण का कार्य मंगलवार से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गया। रिकॉर्ड रूम का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश श्रीकांत पांडेय द्वारा किया गया। डिजिटलीकरण के तहत सम्पूर्ण न्यायिक रिकॉर्ड की स्कैनिंग कर उसे डिजिटल रूप में संरक्षित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद अपीलीय न्यायालय में तलब किए जाने वाले न्यायिक रिकॉर्ड एक क्लिक पर ही उपलब्ध हो सकेंगे, जिससे वादकारियों को त्वरित न्याय प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। साथ ही, सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रूप से डिजिटल प्रारूप में संरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा, सिविल जज (सी.डी.) रविंद्र देव मिश्र, जिला न्यायालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह तड़ागी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र पाल सिंह, सिस्टम सहायक आनंद जोशी एवं अन्य न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डेटा सॉफ्ट कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजकुमार यादव और आईटी इंजीनियर कुलदीप कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए।