अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की छापेमारी

अल्मोड़ा। ड्रग्स तस्करी को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में छापेमारी की, साथ ही अपराधियों के जेल से संचालित होने वाले 6 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इस दौरान अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की टीम ने अल्मोड़ा, कोटद्वार, बडोवाला, ऋषिकेश, बरेली, शाहजहांपुर सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान लाखों का ड्रग्स भी बरामद किया गया है।

सर्च ऑपरेशन में अल्मोड़ा जेल के अंदर से मोबाइल, ईयरफोन और सिम कार्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। इस दौरान एक आरोपी ने टॉयलेट में अपना मोबाइल फेंक दिया। एसटीएफ के मुताबिक उस फोन में कई ड्रग तस्करों के नंबर और अन्य जानकारियां थीं।

जानकारी के अनुसार जेल में बंद आजीवन कारावास काट रहा कैदी महिपाल सिंह और एक अन्य कैदी अंकित के पास से मोबाइल फोन, एयर फोन, एक सिम और करीब 24 हजार नगदी बरामद की गई। यह लोग जेल में बैठकर मोबाइल के जरिए चरस, गांजे का धंधा चला रहे थे। अंकित बिष्ट कुछ समय पहले चरस के एक मामले में पकड़ा गया था और उसे अल्मोड़ा जेल में रखा गया था। जेल में ही उसकी कुख्यात बदमाश महिपाल से मुलाकात हुई। दोनों मिलकर चरस के धंधे को अंजाम दे रहे थे। अचानक हुई एसटीएफ की कार्रवाई के बाद जेल में बंद अन्य कैदियों समेत अधिकारियों और बंदी रक्षकों में हड़कंप मच गया।

इधर बीते माह चार अक्तूबर को भी एसटीएफ की छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी के बैरक से मोबाइल तीन मोबाइल और डेढ़ लाख से अधिक की नगदी बरामद की थी।