अल्मोड़ा। हिंदू सेवा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो सिद्धि नौला पलटन बाजार से शुरू होकर मां नंदा देवी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। यह शोभायात्रा विगत वर्षों की भांति निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हिंदू सेवा समिति पिछले दस वर्षों से इस यात्रा का आयोजन कर रही है और सेवा, सुरक्षा व सहयोग के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। शोभायात्रा में समिति के सदस्यों के साथ महिलाओं के सांस्कृतिक दल और पारंपरिक कुमाऊनी परिधानों में सजे बच्चों ने भी भाग लिया। समिति की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी गईं। यात्रा में कुमाऊनी छोलिया नृत्य दल, सांस्कृतिक दल और स्प्रिंग डेल स्कूल के छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों ने अपनी प्रस्तुति से उत्सव को और भव्य बना दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, सुशील साह, सचिव कमल साह, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा, उपाध्यक्ष किशन लाल, मनोज वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, सचिव वकुल साह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, दिनेश मठपाल, रेडक्रॉस अध्यक्ष आशीष वर्मा, भैरव गोस्वामी, पार्षद वैभव पांडे, गुंजन चम्याल, दीपक कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।