अल्मोड़ा में कम फीस में होगी सरकारी भर्ती परीक्षा व स्कूल कोचिंग

अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के कारण कई परिवारों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका प्रभाव विद्यार्थियों की शिक्षा पर न पड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए माल रोड स्थित ग्रेडर्स एकेडमी संचालकों ने कम शुल्क में छात्रों को अच्छी स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अल्मोड़ा माल रोड में अंजलि हॉस्पिटल के निकट स्थित ग्रेडर्स एकेडमी में छात्रों को सरकारी नौकरी की तैयारी व कक्षा 6 से 12 इंग्लिश मीडियम की कोचिंग फीस पर 75 प्रतिशत से अधिक छूट का प्रावधान किया गया है। अन्य कोचिंग संस्थान जहां सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए 1500 से 2000 रूपये तक फीस लेते हैं, वहीं ग्रेडर्स एकेडमी मात्र 500 रूपये प्रति माह में सर्वोत्तम स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। कक्षा 6 से 10 तक फीस मात्र 250 रूपये प्रतिमाह है, वहीं कक्षा 11 व 12 की फीस मात्र 300 रूपये प्रतिमाह रखी गई है ताकि कोई भी विद्यार्थी अच्छी शिक्षा से वंचित न रहेे।
कोचिंग संयोजक का कहना है कि सारी कक्षाऐं कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही चलेंगी। कोचिंग के सभी शिक्षक अनुभवी व योग्य हैं तथा प्रयास है कि विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा कम शिक्षण शुल्क पर प्रदान की जा सके। कोई भी जानकारी लेने हेतु कोचिंग के नम्बरों 6396789620, 9410325021 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।