अल्मोड़ा। फायर स्टेशन अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से लमगड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित पेट्रोल पंप व रिजॉर्ट का निरीक्षण कर स्टाफ को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक कर उपकरणों के संचालन की जानकारी दी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन व सीएफओ नरेंद्र कुंवर के पर्यवेक्षण में मंगलवार को अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चंद्र द्वारा लमगड़ा क्षेत्र शहरफाटक में प्रस्तावित पेट्रोल पंप एवं शिव ओम रिजॉर्ट जलना लमगड़ा, अल्मोड़ा का अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिजॉर्ट में अग्नि सुरक्षा हेतु स्थापित उपकरणों को चेक किया गया सभी कार्यशील दशा में पाए गए। अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत रिसोर्ट के कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई। इसके उपरांत एफएसओ अल्मोड़ा द्वारा शहरफाटक में प्रस्तावित पेट्रोल पंप के भूमि का निरीक्षण किया गया संचालन से पूर्व पेट्रोल पंप में स्थापित कराए जाने वाली अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में स्वामी, प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।