जिलाधिकारी ने किया कोषागार का निरीक्षण

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज जिला कोषागार के दोतालक कक्ष समेत अन्य बहुमूल्य वस्तुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार में रखे स्टांप, बहुमूल्य वस्तुओं, परीक्षा संबंधी सामग्री का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी ने सभी वस्तुओं, स्टांप आदि की संपूर्ण डिटेल जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिलाधिकारी ने सभी दस्तावेजों एवं स्टांप आदि की गणना की तथा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।