अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिन भर बादल और सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। ठंडी हवाओं के चलने से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मुख्यालय में मंगलवार सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दोपहर तक हल्की धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन दो बजे बाद आसमान पर घने बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। साथ ही चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास कराया। शाम को तापमान गिरने से लोगों ने समय से पहले ही घरों को निकलना उचित समझा। वहीं, घाटी वाले क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरे छाने से धूप निकलने तक ठंड बरक़रार रह रही है।