अल्मोड़ा। नगर के धारानौला क्षेत्र में दिन के समय अचानक सनसनी मच गई। मामला शुक्रवार दोपहर का है जब मकेड़ी, धारौनाला मार्ग में एक वैन में अचानक चलते चलते आग लग गई। इसमें 2 लोग सवार थे। वाहन को सड़क किनारे खड़ा करने दोनों वाहन सवारों ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पास में खड़ी एक मैक्स वाहन भी इस आग की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड का सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चालक ने गाड़ी सर्विस के लिए दी थी तथा सर्विस के बाद गाड़ी टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया था जब यह हादसा हुआ।
सूचना पर धारानौला चौकी पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंची. पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में दो वाहन पूरी तरह जल राख हो चुके हैं. फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाई है. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से वाहन में आग लगना मालूम प्रतीत हो रहा है.