अल्मोड़ा/द्वाराहाट: अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में अल्मोड़ा इकाई द्वारा आज 20 जून 2021 रविवार को ऑनलाइन के माध्यम से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद (प्रख्यात गीतकार एवं वंशज आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी) द्वारा मुख्य अतिथि पद को सुशोभित किया गया। विशिष्ट अतिथि की भूमिका डॉ.आशीष सिसोदिया हिंदी विभागाध्यक्ष मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सुनील पाठक द्वारा की गई। कार्यक्रम में दीपांशु पांडे, स्वाति शर्मा, सुधा जोशी, ज्योति पंत, सोनू उप्रेती, डॉ रेखा, विवेक तिवारी, पुष्प लता जोशी, चन्द्रा उप्रेती, किरन पंत आदि रचनाकारों ने सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांध दिया। आशीष सिसोदिया द्वारा काव्य रचना के विषय में गूढ़ बातों से अवगत कराया गया। श्री पाठक द्वारा महावीर प्रसाद द्विवेदी के विषय में बहुत ही रोचक जानकारी प्रस्तुत की गई और सभी रचनाकारों को बधाई प्रेषित की गई। अल्मोड़ा इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन किरन पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जुड़े सभी काव्यप्रेमियों का आयोजकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)