ऋषिकेश(आरएनएस)। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों ने पीएम का स्वागत किया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से प्रात: 9:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, स्वामी यतिश्वरानंद, शैलेंद्र बिष्ट, विधायक आदेश चौहान, बृजभूषण गैरोला, प्रदीप बत्रा, विनोद कंडारी, सुरेश चौहान, रेनू बिष्ट, दुर्गेश्वरी लाल, शक्ति लाल शाह, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह पवार, दिलीप रावत, राजकुमार पूरी, भारत चौधरी, भोपाल राम टम्टा, शैलारानी रावत, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, आशा नौटियाल, इंतजार हुसैन, मनवीर चौहान आदि ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए। देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने के बाद दोपहर 1:40 बजे पीएम देहरादून से वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नेताओं से विदा लिया और विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस बीच लोक संस्कृतिक के रंग में रंगे कलाकार एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य मेहमानों का स्वागत करते दिखे।