एम्स से दवा मंगाकर अल्मोड़ा पुलिस ने महिला तक पहुंचाई

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा की ओर से शुरू की गई मुहिम के तहत अनलॉक टू में भी पुलिस आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा जुटी है। अब पुलिस ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिये एम्स दिल्ली से दवा मंगाकर घर तक पहुंचाई। इसके अलावा कई स्थानों पर पुलिस ने लोगों को जरुरत की सामग्री भी उपलब्ध कराई। लमगड़ा की जलना मालता निवासी निवासी दीपा देवी ने पुलिस ने दिल्ली एम्स से अतिआवश्यक दवा मंगाने की फरियाद की गई। जिस पर पुलिस ने महिला के लिये दो माह की दवा मंगाकर घर तक पहुंचाई गई।
96 लोगों के खिलाफ कार्रवाई जुर्माना वसूला
अल्मोड़ा में अनलॉक टू में नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। गुरुवार को नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 96 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। बगैर मास्क पहने घूमने पर 34, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 62 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 9 हजार600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग बचाने पर 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई और यातायात नियमों के उल्लंघन पर 30 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 31 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *