रुद्रपुर(आरएनएस)।  क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर सिसैया स्थित हल्दुआ रोड पर एक टेंट हाउस में गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। टेंट हाउस संचालक ने अपने ही कर्मचारियों पर एडवांस न देने से नाराज होकर आग लगाने और लॉकर में रखी नकदी चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम सरकड़ा निवासी धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि उनकी टेंट की दुकान कुंवरपुर सिसैया में स्थित है। करीब दो माह से जहानाबाद, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) निवासी दो युवक दुकान पर काम कर रहे थे। 18 दिसंबर को दोनों कर्मियों ने उनसे 20 हजार रुपये एडवांस की मांग की थी। रकम न देने पर अभद्रता करते हुए दुकान बर्बाद करने की धमकी दी गई। बुकिंग कार्य के दबाव में धर्मेंद्र ने दोनों को समझाकर दो हजार रुपये देकर काम पर लगा दिया। धर्मेंद्र के अनुसार, उसी दिन शाम को एक ग्राहक से उन्हें 20 हजार रुपये का भुगतान मिला, जिसे उन्होंने दुकान के लॉकर में रख दिया और घर चले गए। रात करीब दस बजे पड़ोसी ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। पीड़ित का आरोप है कि दोनों कर्मियों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगाई और लॉकर से नकदी निकाल ली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता रात में दुकान में ही सो रहे थे और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कर्मचारी भागते हुए दिखाई देने का दावा किया गया है। सीओ बीएस धौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।