अल्मोड़ा। अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा का स्थानान्तरण सूचना कार्यालय देहरादून होने पर आज जिला सूचना कार्यालय के समस्त कार्मिकों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर समस्त कार्मिकों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल के अतुलनीय सहयोग की सराहना की। उनके कार्यकाल में उनके द्वारा जिला प्रशासन व प्रेस प्रतिनिधियों के बीच भी अति मधुर सम्बन्ध रहे यह सब उनकी विशिष्ट कार्यशैली रही। अपने कार्यकाल 07 वर्ष 03 माह में उनके द्वारा समस्त शासकीय कार्यों, उत्तरदायित्वों को बखूबी निभाया गया साथ ही इस अवधि में पड़ने वाले महत्वपूर्ण निर्वाचन जैसे कार्यों में विशिष्ट भूमिका निभाई गयी।
इस अवसर पर सहायक लेखाकार मदन मोहन लाल आर्य, वरिष्ठ सहायक विपिन चन्द्रा, डाटा इन्ट्री आपरेटर महेन्द्र प्रताप सिंह, वाहन चालक तारा दत्त पाण्डे, टैक्नीकल सहायक हरीश बिष्ट, कमला स्यूनरी, हेमन्त बिष्ट, प्रवीन कनवाल, चन्दन सिंह लटवाल, प्रेम कुमार उपस्थित रहे।