देहरादून(आरएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लैंसडाउन चौक पर एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग की। परिषद की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि अनियमितता के चलते यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द किया गया। जिससे इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने हैं, इस कारण अभ्यर्थियों में अचानक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नीट यूजी की परीक्षा में अनियमिता के बाद अब इस परीक्षा के भी रद्द होने की नौबत है। ऐसे में एनटीएस जैसी सरकारी संस्थान पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रांत मीडिया संयोजक व डीएवी के छात्र नेता यशवंत पंवार ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए। प्रदर्शन करने वालों में विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, प्रांत जनजातीय कार्य प्रमुख सागर तोमर, प्रांत कला मंच संयोजक कंचन पंवार, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक हन्नी सिसोदिया, प्रांत जनजातीय सह संयोजक नितिन चौहान और अरमान डोभाल सहित कई छात्र मौजूद रहे।