अभाविप का केरल सरकार और एसएफआई के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश(आरएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को केरल सरकार और एसएफआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से जुड़े अपराधियों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज हैं। उन्होंने केरल सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
बुधवार को अभाविप कार्यकर्ता कोयल घाटी तिराहे पर एकत्रित हुए और उन्होंने केरल सरकार और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का पुतला दहन किया। एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि केरल के शैक्षणिक संस्थानों में सत्ताधारी पार्टी सीपीएम के संरक्षण में उसके छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े अपराधियों द्वारा लगातार हिंसा, भ्रष्टाचार, छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन केरल सरकार इन सभी मामलों के आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के छात्र जेएस सिद्धार्थन का बीती 18 फरवरी को वायनाड कैंपस हॉस्टल के बाथरूम में शव मिला था, जांच में सामने आया कि जेएस सिद्धार्थन के साथ एसएफआई से जुड़े अपराधियों ने केबल तार, बेल्ट से हमला कर बुरी तरह मारपीट की। घटना के बाद 18 फरवरी को जेएस सिद्धार्थन का शव हॉस्टल बाथरूम में लटकता हुआ मिला था। घटना के बाद से ही केरल में एबीवीपी की विभिन्न इकाइयों द्वारा न्याय की मांग तथा एसएफआई के गुंडों-अपराधियों की लगातार अपराध संलिप्तता को रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। केरल के शैक्षणिक परिसर सीपीएम संरक्षित अपराधियों की हिंसक गतिविधियों का अड्डा बन गए हैं। कहा कि अगर जल्द ही अपराधियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो अभाविप आंदोलन तेज करेगी। प्रदर्शन करने वालों में नगर विस्तारक अक्षय रावत, दीपक कुमार, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष केशव पोरवाल, नगर सह मंत्री राजू, आशीष पंवार, अक्षत बिजल्वान, परिसर इकाई सह मंत्री ऋषभ चौहान, कार्तिक ठाकुर, शिवम अग्रवाल, प्रिंस, कृष्णा आदि उपस्थित रहे।