देहरादून। आयुष्मान योजना के तहत राज्य के आठ नए अस्पतालों को सूचीबद्ध कर दिया किया गया है। इससे निशुल्क इलाज की इस योजना के तहत आने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
आयुष्मान योजना के तहत राज्य में अभी तक 102 सरकारी व 126 प्राइवेट अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सूचीबद्ध किया था। लेकिन अब इसमें आठ नए अस्पताल जुड़ गए हैं। नए जुड़े अस्पतालों में दो दूरस्थ क्षेत्र पिथौरागढ़ के अस्पताल भी शामिल हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, यूएस नगर जिले के अस्पतालों को भी योजना में शामिल किया गया है। आयुष्मान योजना के तहत राज्य के पचास लाख लोगों ने कार्ड बनाए हैं और इसके तहत पांच लाख रुपये के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इससे राज्य के लोगों को निशुल्क इलाज की योजना के तहत इलाज में आसानी होगी।
इन अस्पतालों को किया गया शामिल:-
संजीवनी हॉस्पिटल एवं मेडिकोज पिथौरागढ़
रेनु जगदीश डाइग्नोस्टिक एंड ट्रामा सेंटर पिथौरागढ़
स्पंदन हर्ट सेंटर देहरादून
द मेडिसिटी रूद्रपुर
नरूला हॉस्पिटल यूएस नगर
इमेज आई हॉस्पिटल यूएस नगर
भगवती हॉस्पिटल हरिद्वार
महाजन हॉस्पिटल उधम सिंह नगर