आयुष डॉक्टरों को दिया प्राथमिक ट्रॉमा केयर प्रशिक्षण

श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आयुष डॉक्टरों को एक दिवसीय प्राथमिक ट्रामा केयर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 52 आयुष डॉक्टरों ने प्राथमिक ट्रॉमा की ट्रेनिंग ली। उत्तराखंड सरकार के आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के सौजन्य से लाइफलाइन फाउंडेशन की ओर से प्रदेश भर के डॉक्टरों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि ऐसी ट्रेनिंग स्किल क्रिटिकल दशा में जीवन दायिनी होती हैं। इस तरह की स्किल ट्रेनिंग तृतीय सन्दर्भण केन्द्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में नियत अन्तराल पर होती रहनी चाहिए। प्राचार्य ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की उक्त पहल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। प्रशिक्षण में मेडिकल कॉलेज के एनेस्थिसिया विभाग के एचओडी डॉ. अजेय विक्रम सिंह एवं सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह द्वारा आयुष डॉक्टरों को प्राथमिक ट्रॉमा केयर के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि कष्ट कारक अवस्था में मरीज एंव दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इससे डॉक्टर्स कष्ट कारक स्थिति में अस्पताल में प्राप्त होने वाली चिकित्सा के पूर्व रोगी को संभालने में सक्षम होंगे और दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु दर को कम कर मरीज का जीवन बचाने में सहायक होंगें। लाइफलाइन फाउंडेशन के डॉ. वैभव सिंधी और मनोज ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बैंक की सीएसआर गतिविधियों के तहत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।