आयुक्त बोले, चारधाम यात्रा व्यवस्थाएं समय से करें पूरी

पौड़ी। चारधाम यात्रा को लेकर आयुक्त गढ़वाल ने अफसरों के साथ समीक्षा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा है। कमिश्नर ने कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य और पशुपालन महकमा स्टाफ की तैनाती करे। पशुपालन महकमे को चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले घोडे़-खच्चरों के स्वास्थ्य जांच और पंजीकरण करने सहित रोस्टर बनाने को कहा गया। बैठक से चार अफसरो के नदारद रहने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इनके जवाब तलब भी किए।
मंगलवार को पौड़ी मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कमिश्रन सुशील कुमार ने अफसरों को चारधाम यात्रा के मद्देनजर सभी तैयारियों को समय से पूरा करने को कहा। कमिश्रनर सुशील कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए भी पूरी व्यवस्था कर बिक्री केंद्र बनाएं खोले जाएं। इनमें अन्य उत्पादों के साथ ही मोटे अनाज पर फोकस रखा जाए। इसके लिए कृषि महकमे को नोडल की जिम्मेदारी भी दी गई। स्वास्थ्य और पशुपालन महकमे को स्टाफ की तैनाती करने को कहा गया। स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को कोविड के मद्देनजर भी पूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया। कमिश्नर ने कहा कि हेमकुंड, केदारनाथ और युमुनोत्री में घोडे़-खच्चरों आते है। इसके लिए पशुपालन महकमा उनकी स्वास्थ्य जांच और पंजीकरण करते हुए रोस्टर तैयार करेगा।
बीते साल केदारनाथ में घोडे़-खच्चरों को मौत के मामले काफी सामने आए थे। आयुक्त ने कहा कि सभी पैदल रास्तों पर गरम पानी और चारे से लेकर दवाई और शैड़ की भी व्यवस्थाएं की जाए। एडी माध्यमिक, सहायक निदेशक मत्स्य,उपनिदेशक सहकारिता सहित ग्राम्य विकास अफसर का जवाब तलब भी किया। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य डॉ धीरेंद्र बनकोटी, एडी कृषि डॉ परमाराम, एडी पशुपालन डॉ अशोक कुमार, एडी प्राइमरी वीएस रावत ,जेडी उद्यान डॉ रतन कुमार, एडी रेशम प्रदीप कुमार सहित मंडलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि भी मौजूद रहे।