रुद्रपुर(आरएनएस)। डोहरा क्षेत्र के ग्रामीण शुक्रवार को निराश्रित पशुओं को तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने एसडीएम को निराश्रित पशुओं से हो रहे नुकसान की जानकारी देते हुए जानवरों को गोशालाओं में भेजने की मांग की। सितारगंज नगर और ग्रामीण अंचलों में इन दिनों निराश्रित पशुओं की भरमार है। पशुपालक मवेशियों के दूध नहीं देने या वृद्ध हो जाने पर रात में सड़कों पर छोड़ जाते हैं। यूपी से सटा क्षेत्र होने के कारण यूपी के पशुपालक भी रात में चुपचाप पशुओं को छोड़ जाते हैं। यह मवेशी खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सड़कों में खड़े रहने से मवेशियों से हादसों का भी खतरा बना रहता है। शुक्रवार को डोहरा के ग्रामीण इन मवेशियों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम ने ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लदे मवेशियों को खटीमा तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे मवेशियों को सितारगंज गोशाला भेजने के लिए वार्ता की। यहां जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह, नरेश सिंह, लक्ष्मी देवी, कुलवंत सिंह, कश्मीर सिंह, सतपाल सिंह, दलेर सिंह, संजय सिंह, गंगाराम, पुरुषोत्तम सिंह, प्रेम सिंह शामिल रहे।