हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल के मानव कल्याण आश्रम में सुबह गुलदार की दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डॉ. अमित ध्यानी के नेतृत्व में गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया। गुलदार को आश्रम से रेस्क्यू करने में टीम को सात घंटे का समय लग गया। रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पिंजरे ने कैद कर मेडिकल जांच के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर ले गई। रविवार तड़के एक गुलदार लोगों को कनखल की सड़कों पर घूमता दिखा। जिसको देखकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। करीब सुबह छह बजे गुलदार शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम के जगतगुरु आश्रम के समाने स्थित मानव कल्याण आश्रम में आ धमका। आश्रम में गुलदार के पहुंचने पर साधक और सेवादार आश्रम से बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि इस दौरान आश्रम के एक साधक ने गुलदार को एक छोटे दुछत्तीनुमा कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आश्रम प्रबंधन ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पहले तो जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पिंजरा लगाया गया। लेकिन गुलदार पिंजरे में भी नहीं फंसा। जिसके बाद गुलदार को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के लिए वन विभाग के डॉक्टरों की विशेष टीम को आश्रम में बुलाया गया। मौके पर वन विभाग के पशु चिकित्सक की विशेष टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया।