हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी स्थित कबीरपंथी आश्रम में कराए जा रहे अवैध निर्माण को पुलिस ने बलपूर्वक रुकवा दिया है। पुलिस ने एचआरडीए के नोटिस पर यह कार्रवाई की है। कमल दास कुटिया के पास स्थित कबीरपंथी आश्रम की संपत्ति को लेकर लंबे समय से दो संतों के बीच विवाद चल रहा था। संपत्ति को लेकर हुए इस विवाद के चलते यहां पर एक समय के लिए पीएसी भी तैनात कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर हुए आपसी समझौते के बाद आश्रम में अवैध निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था। भवन निर्माण के लिए 18 कॉलम भी खड़े कर दिए थे। एचआरडीए को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो एचआरडीए के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया था। एचआरडीए के अधिकारियों को मौके पर निर्माण से संबंधित स्वीकृति न दिखाने पर एचआरडीएनए ने आश्रम संचालक को नोटिस जारी कर दिया था। एचआरडीए की ओर से मार्च में जारी किया गया, यह नोटिस गुरुवार को खड़खड़ी चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार को मिला। नोटिस मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक निर्माण को रुकवा दिया है। चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार ने इसकी पुष्टि की है।