आसन नदी के बीच टापू में फंसे पांच मजदूर

विकासनगर(आरएनएस)। आसन नदी का जल स्तर बढ़ने से सोमवार को पांच लोग अपने मवेशियों के साथ नदी के बीच बने टापू पर फंस गए। सूचना मिलने पर सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी लोगों और उनके मवेशियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। देहरादून जनपद में लगातार हो रही बारिश से सोमवार को पछुवादून के सहसपुर में आसन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से नदी में रेत बजरी छानने का काम करने वाले पांच लोग अपने मवेशियों के साथ नदी के बीच बने टापू में फंस गए। स्थानीयों ने लोगों के मामले की सूचना थाना सहसपुर पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और थाना पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टापू पर फंसे मजदूरों को उनके मवेशियों करे सकुशल नदी से बाहर निकाला। टापू में फंसे सुजीत सिंह, मुनेश कुमार, बचन सिंह, मामचंद और अनिल कुमार सभी लोग तिपरपुर के निवासी थे, जो नदियों में रेत बजरी छानकर उसे भैंसा बुग्गी पर बेचते हैं। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है।