अल्मोड़ा(आरएनएस)। जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के काम शुरू हो चुके हैं। कुछ माह पूर्व ही कार्यदायी संस्था ने आरतोला से जागेश्वर धाम तक सड़क को टू लेन करने की कवायद शुरू कर दी थी। इसके तहत विभाग ने टू-लेन सड़क की जद में आने वाले सैकड़ों देवदार पेड़ों पर लाल निशान लगा दिए थे। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया था। राज्य भर में जागेश्वर धाम के प्राचीन देवदार जंगल को बचाने के लिए अभियान शुरू हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल पेड़ों के सर्वे पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए थे। उसके बाद से सड़क चौड़ीकरण का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। जागेश्वर धाम में देवदार पेड़ों को बचाने के लिए सरकार यहां पर रोपवे निर्माण की दिशा में काम करने लगी है। इसी को देखते हुए रविवार को ब्रिडकुल के सीजीएम संजीव जैन, डीजीएम गंभीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश भट्ट टीम के साथ जागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरतोला से जागेश्वर धाम तक रोपवे निर्माण की कवायद शुरू हो रही है। इससे पूर्व विशेषज्ञों की टीम रोपवे की फिजिबिलिटी चेक करेगी। फिजिबिलिटी सही पाए जाने पर रोपवे निर्माण की कवायद शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर लोनिवि के एई हेमंत पाठक, जेई पूरन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।