आर्थिक व आध्यात्मिक राजधानी के बीच साझेदारी जरूरी : धामी

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि देश की आर्थिक और आध्यात्मिक राजधानी के बीच आपसी समन्वय और साझेदारी जरूरी है। सोमवार को मुंबई में इंवेस्टर्स समिट के तहत आयोजित रोड शो के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है जबकि उत्तराखंड आध्यात्मिक राजधानी। ऐसे में दोनों के बीच आपसी साझेदारी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तराखंड एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए आधुनिक तकनीकी, प्रबंधकीय कौशल के साथ ही आध्यात्मकि शांति भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य के विकास के लिए अगले पांच सालों में जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत किया गया है। कई नीतियों में बदलाव कर उन्हें सरल बनाया गया है। साथ ही रोजगार को बढ़ाने वाले उद्योगों पर फोकस किया जा रहा है। राज्य के ढांचागत विकास पर भी फोकस किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बड़ी संख्या में उद्यमियों के साथ बैठक की और उन्हें राज्य में निवेश के साथ ही दिसंबर में होने वाले इंवेस्टर्स समिट के लिए भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव डा एस एस संधु, सचिव डा आर मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय, डीजी उद्योग रोहित मीणा के साथ ही महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।