आरक्षण बचाने के लिए शहर में निकाली आक्रोश रैली

देहरादून(आरएनएस)। आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा ने एससी-एसटी आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोश रैली निकाली। मोर्चा से जुड़े लोगों ने इस दौरान तहसील चौक पर कुछ देर के लिए धरना भी दिया। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है। संयुक्त मोर्चा से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोग परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। यहां से आक्रोश रैली शुरू की, जो एस्लेहॉल चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक से तहसील चौक पर पहुंचे। यहां रैली में शामिल कुछ लोग बीच सड़क में धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद आगे बढ़े और द्रोण होटल चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एससी-एसटी के लिए नौकरी और शैक्षिणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए निर्धारित आरक्षण के अंदर भी आरक्षण लागू किए जाने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया है, संयुक्त मोर्चा इस निर्णय से सहमत नहीं है। कहा कि सरकार को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर ससंद में पुनर्विचार कर विधेयक पास करना चाहिए, ताकि आरक्षण की व्यवस्था यथावत रह सके। प्रदर्शन करने वालों में संयोजक नानकचंद, सीपी सिंह, जयपाल सिंह, सुरेश बिरला, संजय सिंह, दिलीपचंद आर्य, हीरालाल, डॉ जितेन्द्र सिंह बुटोया, बंटी सूर्यवंशी, रविकुमार, देवेन्द्र सिंह, कर्म राम, राव नसीम अहमद, डॉ एमएस अंसारी, मुरारी लाल, धनी लाल शाह आदि मौजूद रहे। वहीं, संयुक्त मोर्चा ने भारत बंद का भी आह्वान किया था, लेकिन दून में इसका असर नहीं दिखा।