अल्मोड़ा। प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ रहा है, यहां बढ रही आपराधिक घटनाओं से लोग भी डरे सहमे हैं। आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, आज घरों में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। पहाडों की फिजाओं में जहां पहले सुकून नजर आता था, आज यहां की फिजाओं में खौफ का साया मंडरा रहा है। बेतालघाट ब्लाॅक के दूरस्थ गांव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अमित जोशी ने कहा ,कि बेतालघाट के दूरस्थ गांव में एक नाबालिग युवती को 3 युवक जबरन गांव से उठाकर ले गए और उन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म किया, जो काफी निंदनीय घटना है। युवती को अगले दिन पास के जंगल से बरामद किया गया, जहां युवती बेसुध हालात में थी। इसके बाद परिजनों द्वारा युवती को जहां अस्पताल ले जाया गया, वहीं पोक्सो अधिनियम के तहत राजस्व पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। युवती ने दो युवकों की पहचान कर ली, जबकि एक युवक की पहचान नहीं हो पाई। आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि दुष्कर्म का ये कोई पहला मामला नहीं है, ऐसी घटनाएं लगातार इससे पहले भी कई मर्तबा हुई हैं लेकिन लगातार बढ रही घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों को कानून का कोई भी डर नहीं है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खडे करते हुए कहा ,कि आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। कानून सिर्फ गरीबों और आम जनता को दबाने के लिए रह गया है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हमारे प्रदेश का कानून बहुत ही शिथिल हो चुका है। आज अपराधी बेखौफ बहन बेटियों को घर के अंदर से अगवा कर ले जाकर दुष्कर्म कर रहे हैं,लेकिन अभी तक ये आरोपी पकडे नहीं गए हैं। इस केस को नगर पुलिस को सौंपने की बात की जा रही है,क्या राजस्व पुलिस इस लायक नही रह गई कि वो अपराधियों की पहचान के बाद भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। या फिर ये मान लिया जाए कि अपराधियों के आगे प्रशासन बौना साबित हो रहा है। आप पार्टी प्रदेश सरकार से यह पूछना चाहती है कि सरकार ये बताए कि जिस कानून की दुहाई सरकार देती है क्या वाकई में कानून नाम की कोई चीज रह गई है। आखिर क्यों बार बार बहन बेटियों के साथ ऐसी अमानवीय घटनाएं घटित हो रही हैं। लेकिन इस सरकार को बहन बेटियों से लगता है कोई मतलब नहीं रह गया है। आप पार्टी सरकार को यह चेताना चाहती है, कि सबसे पहले सरकार ऐसे कानून बनाए, जिससे ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले अपराधी हजार बार सोचें । आम आदमी पार्टी महिलाओं के साथ ऐसे किसी भी अत्याचार पर चुप बैठने वाली नहीं है। इसके लिए जल्द ही आप ऐसे कृत्य के लिए कठोर कानून बनाने के लिए आप पार्टी को चाहे अब कितने भी संघर्ष करने पड़े पार्टी किसी भी कीमत पर अब पीछे नहीं हटेगी ।
बीजेपी राज में सुरक्षित नहीं महिलाएं, बेतालघाट की घटना शर्मनाक : अमित जोशी, आप प्रदेश उपाध्यक्ष
