हवालबाग में होने वाले आजीविका महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने ली बैठक, मुख्यमंत्री भी करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा। आगामी 08 व 09 दिसम्बर को हवालबाग में होने वाले आजीविका महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलेक्ट्रेट में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि महोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा इस बात को ध्यान में रखकर सभी अधिकारी उसी प्रकार अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें। महोत्सव के दौरान होने वाली कार्यशालालों के लिए उन्होंने पर्यटन, पशुपालन, उद्यान, कृषि, उद्योग, आजीविका विभाग के अधिकारियों को अपने लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि इस दौरान विभिन्न स्वरोजगार से सम्बन्धित योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जायेगा इसके लिए इन लाभार्थियों का चयन करते हुए आवश्यक औपचारिकतायें समय से पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागीय स्टॉल लगेंगे इसके लिए विभाग उच्च गुणवत्ता के उत्पादों का चयन करें। साथ ही फूड फेस्टिवल हेतु विभिन्न होटल एवं रिजार्ट से जुड़े व्यवसायियों से सम्पर्क करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर अच्छा कार्य कर रहे एनजीओ व नये उद्यमियों को भी आमंत्रित किया जाय और उनके उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाय। बैठक में उन्होंने अन्य बिन्दुओं पर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे के अलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।