आग से कैफे जलकर स्वाहा

हरिद्वार। पुराना रानीपुर मोड़ से चंद कदम की दूरी पर एक बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक कैफे में अचानक से रविवार तड़के आग लग गई। आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इस बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हालांकि जबतक कैफे का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। एफएसओ प्रताप सिंह राणा ने बताया कि चार दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह प्रारंभिक जांच में साफ नहीं हो सकी है। संभवत शार्ट सर्किंट से ही आग लगी होगी। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार तड़के सूचना मिली कि भाटिया कॉम्पलेक्स में सबसे ऊपर की मंजिल में बने नाइन ड्रैगन कैंफे में आग लगी है। दमकल की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो आग ने विकराल रूप ले चुकी थी। ऐसे में मायापुर फायर स्टेशन और सिडकुल फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि चूंकि कैफे के ऊपर पक्का निर्माण न होकर टीनशेड था और बांस का इंटीरियर था। इसलिए आग तेजी से फैल गई थी। कैफे में कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन कैफे संचालक द्वारा किया जा रहा है। गनीमत रही कि आस पास की दुकानों में आग की लपटे नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कैफे स्वामी चिराग आनंद से फायरकर्मी इस संबंध में पूछताछ कर रहे हैं।