आधे घंटे देरी से खुलता है होम्योपैथिक चिकित्सालय का ताला

हरिद्वार(आरएनएस)।  जिला अस्पताल शनिवर को सुबह आठ बजे मरीजों के लिए खोल दिया गया लेकिन कई डॉक्टर देरी से आए। इससे मरीज परेशान रहे। इसी के परिसर में बना होम्योपैथिक अस्पताल शनिवार को साढ़े आठ बजे तक भी नहीं खुला। जिला अस्पताल की ओपीडी शनिवार को आठ बजे शुरू हो गई थी लेकिन कई डॉक्टरों के देरी से आने से मरीज परेशान रहे। दिल्ली से हरिद्वार घूमने आए सुदेश कुमार ने बताया कि उसे कुत्ते ने काट दिया। जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने सुबह आठ बजे पहुंच कर पर्ची बनवा ली लेकिन इंजेक्शन लगाने वाले कक्ष में स्वास्थ कर्मी नहीं बैठा।