हरिद्वार(आरएनएस)। बहादराबाद के सुमन नगर के पास सलेमपुर महदूद के आबादी क्षेत्र में कबाड़ गोदाम में रविवार देररात आग लग गई। इससे आसपा के लोगों में अफरातफरी फैल गई। कुछ ही देर में आग की चपेट में आसपास बने कबाड़ के पांच और गोदाम आ गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। सोमवार सुबह टीम ने लोगों के मदद से आग को काबू किया। फायर ब्रिगेड को रविवार देररात आबादी क्षेत्र में बने कबाड़ गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सीएफओ अभिनव त्यागी के साथ फायर ब्रिगेड की विभिन्न टीम मौके पर पहुंची। मौके पर आग की बड़ी लपटें निकल रही थी। आसपास के फायर स्टेशन से 10 फायर वाहन मौके पर बुलाए गए। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी रही।