जगदीश चंद्र की हत्या मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण : प्रदीप टम्टा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र में दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या के मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सरकार को आड़े हाथों लिया। अल्मोड़ा में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा समाज के कमजोर तबके के उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश और देश में बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के अत्याचार से पीड़ित युवती ने प्रेम विवाह किया तो लड़की के घरवालों ने जगदीश चंद्र की हत्या कर दी। सुरक्षा की मांग करने पर भी उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि जगदीश अपने घर का कमाऊ सदस्य था। सरकार ने जगदीश के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भिकियासैंण की घटना से सभी को झकझोर कर रख दिया। श्री टम्टा ने कहा कि सीएम ने अपने अल्मोड़ा दौरे में जगदीश की निर्मम हत्या के मामले में एक शब्द भी नहीं कहा, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचारों की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात रखी, जिससे जल्दी न्याय मिलेगा और सबक भी मिलेगा। उन्होंने जगदीश चंद्र के परिवार को उचित मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग रखी। प्रेसवार्ता में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी मौजूद रहे।