कृषि संबंधी बिलों को वापस लेने की मांग की

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय किसान महासभा ने केंद्र सरकार के कृषि संबंधी बिलों को वापस लेने की मांग की। दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। शुक्रवार को एसडीएम राहुल शाह को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति से संसद में कृषि सबंधी बिलों को वापस लेने के लिये केंद्र सरकार को निर्देशित करने की मांग की।
इसके साथ ही जन विरोधी बिजली सुधार कानून रद्द करने, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी व कृषि भूमि संरक्षण कानून बनाने, किसानों के साथ ग्रामीण मजदूरों के लिये सुनिश्चित आय कानून, खाद्य सुरक्षा गारंटी के लिये आनाज, दलहन व तिलहन की खरीद, भंडारण, वितरण सरकारी क्षेत्र के लिये सुरक्षित करने, पेट्रोल डीजल व गैस को जीएसटी दायरे में लाने आदि की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा अध्यक्ष श्याम बिष्ट, मनोहर सिंह आदि शामिल हैं।