कुलपति प्रो० भंडारी के नेतृत्व में विवि में चला स्वच्छता अभियान

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सचिवालय परिसर में शनिवार को कुलपति के नेतृत्व में पर्यावरण सेवा सप्ताह अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने नये विश्वविद्यालय कुलपति परिसर एवं सचिवालय के आस-पास झाड़ियों को काट कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो एनएस भंडारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को पूरा भारत वर्ष में पर्यावरण सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने को एक राष्ट्र के सेवक के रूप में अपना जीवन अर्पित किया है। उनके द्वारा पर्यावरण के संरक्षण, स्वच्छता आदि अभियानों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का कार्य किया है। हमें पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में कदम उठाना चाहिए जो पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डा० विपिन चंद्र जोशी, 77 वीं एनसीसी वाहिनी के कैप्टन एवं शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ देवेंद्र सिंह बिष्ट, योग विभागाध्यक्ष डाॅ नवीन चंद्र भट्ट, डाॅ ममता अस्वाल, प्रो तेजपाल, डाॅ ललित जोशी, एनसीसी एवं एनएसएन के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।