अल्मोड़ा। बीती 29 मई को राजस्व क्षेत्र डोबा तहसील अल्मोड़ा में पोक्सो एक्ट का मुकदमा बनाम सौरभ कुमार पंजीकृत हुआ। उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये नियमित पुलिस को विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु हस्तांतरण किया गया था। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोडा द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए विवेचना थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा को दी गई और पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व नाबालिग बालिका की बरामदगी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।
किशोरी का अपहरण कर ले जाने वाले तथा किशोरी की तलाश व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम के अथक प्रयास व सर्विलांस टीम की मदद से 25 जून को दबिश देकर आरोपी युवक सौरभ कुमार (20 वर्ष) पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम ढका ब्लाक म्याऊ त0 दातागंज जिला बदायूं राज्य उत्तर प्रदेश को गुरूग्राम हरियाणा से गिरफ्तार कर, पीड़िता नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से छुड़ाया गया। आरोपी के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
थानाध्यक्ष / विवेचक बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा
म0कानि0 माया देवी महिला थाना अल्मोडा
कानि0 पवन थ्वाल एसओजी अल्मोड़ा
कानि0 नारायण रावल महिला थाना अल्मोडा
काo मोहन बोरा सर्विलांस टीम