अल्मोड़ा/द्वाराहाट: मीट व्यवसायी से विवाद के बाद विगत दिनों से नगर अशांत हो गया था। झगड़े में वाल्मीकि समाज के लोग भी कूद गए थे, उन्होंने पिकअप में भरा कूड़ा-कचरा दूनागिरि तिराहा पर पलट दिया था और प्रदर्शन कर रानीखेत कर्णप्रयाग हाईवे पर जाम लगा बैठ गए थे। जिससे मामला और गरमा गया था। घटना से व्यापारी व वाल्मीकि समाज आमने-सामने आ गए। गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। जुलूस निकाल नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया। अराजकता पर आमादा पर्यावरण मित्रों की बर्खास्तगी की मांग उठाई थी। लेकिन वहीं आज एक बार फिर से द्वाराहाट में मीट की दुकानें खोले जाने पर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया। इसके विरोध में आज व्यापारी सड़कों पर उतर आए। इस दौरान व्यापारियों ने त्रिमूर्ति चौक पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इसी बीच एक मीट व्यवसाई द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दिए जाने पर हड़कंप मच पड़ा। प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए द्वाराहाट थाना के अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा। पुलिस ने दो मीट व्यवसाईयों को हिरासत में लिया है। वही घटनास्थल पर द्वाराहाट विधानसभा विधायक भी मौके पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी नियम के विपरीत कार्य करेगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मदन बिष्ट ने मीट विक्रेताओं से कहा कि सौहार्द बनाकर नियमानुसार अपने कार्यों को करें। आपको बता दें कि अचानक उस समय बड़ा हंगामा मच पड़ा जब दो मीट व्यवसाईयों द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। मौके पर मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह उग्र हो पड़े। थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते मीट विक्रेता आकाश बाल्मिकी व महेश कुमार को धारा 151, 107 व 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है।
क्या था मामला?
बीती 24 मार्च को मीट व्यापारियों व स्थानीय व्यापारियों के मध्य हुए विवाद के बाद 25 मार्च को नगर पंचायत सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्थानीय व्यापारियों व मीट व्यवसायियों के मध्य हुए आपसी समझौते के अनुसार नगर क्षेत्र में स्थित मीट की दुकानों को शहर से बाहर चौखुटिया रोड में स्थानान्तरित किया जाना तय हुआ था और समझौते के अनुसार नगर पंचायत द्वाराहाट द्वारा चौखुटिया रोड में मीट विक्रेताओं की दुकानें स्थापित करने हेतु स्थान चिन्हित कर दुकान निर्माण हेतु टेन्डर जारी किये गये और वर्तमान में दुकान का निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी। उक्त समझौते के विपरीत 20 अप्रैल, बुधवार को आकाश बाल्मिकी पुत्र अशोक कुमार व महेश कुमार पुत्र स्व0 राम सेवक दोनों निवासी-मल्ली बाजार हाट द्वाराहाट के द्वारा अपनी-अपनी मीट की दुकानों को खोला गया था, जिस पर स्थानीय व्यक्तियों व व्यापारियों द्वारा कड़ी आपत्ति प्रकट की गयी। उक्त दोनों व्यक्तियों से मौके पर मौजूद तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी द्वारा मीट की दुकान चलाने से सम्बन्धित लाईसेन्स तलब किया गया तो दोनों व्यक्ति वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये एवं उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा उग्र होकर आत्मदाह करने की धमकी दी गयी और मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी द्वारा समझाने बुझाने पर भी नही माने। कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण सम्भावना को देखते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मौके पर 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। जिन्हें न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)