अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में रात में घरों के बाहर चौपहिया वाहनों को खड़े करना अब सुरक्षित नहीं रहा है। अल्मोड़ा बेस अस्पताल के आवासीय परिसर में एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन से तेल चुराने की घटना सामने आई है। मामले को लेकर लोगों ने बेस चौकी में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार देर रात चोरों ने बेस अस्पताल के आवासीय परिसर में घरों के आगे रखे करीब एक दर्जन से अधिक दोपहियां वाहनों से पेट्रोल निकाल लिया। मामले को लेकर लोगों ने पुलिस में शिकायत की है। जिसमें कहा कि यहां बेस परिसर में रोजाना की तरह कर्मचारी अपने वाहन खड़ा करते है। बीते शुक्रवार रात को चोरों ने उनके वाहनों से तेल निकाल लिया। वहीं वाहनों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है। लोगों ने मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई करते हुए गश्त बढ़ाने की मांग की है। शिकायत दर्ज करने वालों में दीपक बहुगुणा, नरेंद्र सिंह राणा, पंकज सुवाल, डॉ. बैनेट, प्रकाश हरकोटिया, भानू तिवारी, पारस, दिक्षित बिष्ट, अभय जोशी, अमित, पवन ने शिकायत दर्ज कराई है।