अल्मोड़ा। 24 यूके बालिका वाहिनी द्वारा एन.सी.सी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी व प्रशासनिक अधिकारी मेजर अनीता जैठी के निर्देशन में में शनिवार को ‘रन फॉर फिट इंडिया’ का आयोजन किया गया । जिसमे 24 यूके बालिका वाहिनी एस.एस.परिसर अल्मोड़ा के 25 कैड्ट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया , तथा सभी लोगो को फिट रहने का संदेश भी दिया तथा लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । इस फिट इंडिया दौड़ की शुरुआत अल्मोड़ा में स्थित विक्टोरिया क्रॉस पार्क से की गई ढाई किलोमीटर दौड़ के बाद उसका समापन विक्टोरिया क्रॉस पार्क के सामने ही किया गया तथा दौड़ की समाप्ति के बाद सभी कैडेट्स के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। साथ ही इस कार्यक्रम में ऑनरी लेफ्टिनेंट सूबेदार मेजर संजय पवार, सूबेदार मेजर रमेश सिंह, नायक सूबेदार मुखर्जी आदि उपस्थित रहे!