ब्लड बैंक में खून की कमी की खबर पर रक्तदान को पहुंची अल्मोड़ा पुलिस

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त मानव धर्म निभाने में भी पीछे नहीं है, पुलिस के जवान हर जरूरतमन्द की मदद के लिए भी तत्पर रहते है।इसी का अल्मोड़ा पुलिस ने आज एक और उदाहरण पेश किया। अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया सैल को सूचना मिली की ब्लड बैंक अल्मोड़ा में A+ रक्त की बहुत कमी चल रही है, जिस कारण मरीजों को खून उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

जिस पर रक्तदान को कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना एवं अनुचर मनोज कुमार दुर्गापाल ने आगे आकर तुरन्त जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक जाकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।
कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना ने अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की, और कहा कि हमारे रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है तो इससे हमारा जीवन भी धन्य हो जाता है।