अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: आज 8 जून को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार संकल्प पी.एल.वी. मोहित उप्रेती, बीना देवी द्वारा ग्राम छतीनाखाल में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को नशा ना करने की सलाह दी गई और नशा करने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। नशा पीड़ितों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और नशा मुक्ति केन्द्र हवालबाग कोसी के बारे में बताया गया। और गाँव वालों को भांग की खेती नही करने की सलाह दी गई। भांग की खेती को नष्ट करने की अपील की गई, व कोरोना से मुक्ति के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की निशुल्क विधिक सहायता के लिए कार्यालय नंबर 05962231105 पर सम्पर्क कर सकते है।
लोगों को वृक्षारोपण करने को भी प्रेरित किया गया, साथ ही जंगलो को आग से बचाने को भी कहा गया। अपने आस पास के पर्यावरण को साफ व् स्वछ रखने की अपील की गयी। सभी लोगों को कार्यालय की ईमेल आईडी dlsa-alm-uk@gov.in दी गयी, समय-प्रातः-10 से दोपहर 2:30 बजे तक।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)