अल्मोड़ा/द्वाराहाट: आज 2 जून को विधानसभा द्वाराहाट में योगदा सत्संग आश्रम द्वारा धन सिंह स्वतंत्रता सेनानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट को एक ऐम्बुलेंस सेवा प्रदान की, जिसका आज विधिवत हरी झंडी दिखाकर द्वाराहाट विधानसभा के विधायक महेश नेगी द्वारा उद्घाटन किया गया। एम्बुलेंस मिलने से द्वाराहाट एवं आसपास के क्षेत्रों को काफी लाभ मिलेगा और मरीजों को समय पर लाने ले जाने में काम आएगी। मौके पर मौजूद विधायक विधायक महेश नेगी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह व एसडीएम आरके पांडे ने संस्था के योगदान की सराहनी की और उनका ने योगदा आभार व्यक्त किया। विधायक महेश नेगी ने कहा कि मैं इस पुनीत कार्य के लिए स्वामी निष्ठानंद स्वामी जी का समस्त द्वाराहाट विधानसभा की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस कोरोना काल में मास्क वितरण के साथ असहाय लोगों को खाद्य सामग्री भी लगातार बांटने का काम किया है। एक बार पुनः योगदा परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)