अल्मोड़ा। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत जिले की विभिन्न न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 20 दिसंबर 2025 को विकासखंड भैसियाछाना के न्याय पंचायत लिंगुणता अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी अंशुल सिंह करेंगे। इसके साथ ही विकासखंड भिकियासैंण के न्याय पंचायत बासोट अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बासोट में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों में सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं, ताकि उपस्थित लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र भरवाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बहुउद्देशीय शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करें कि शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से वास्तविक रूप से लाभान्वित किया जा सके।
